फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने की लोगों के साथ ठगी, शिकायत
Jhansi News - झांसी में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने लोन का ब्याज कम कराने के नाम पर शहरियों से करोड़ों रुपए की ठगी की। लोगों ने नवाबाद थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एजेंट ने 12 प्रतिशत ब्याज के बजाय 8...

झांसी। फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने लोन का ब्याज कम कराने के नाम पर शहरियों के साथ करोड़ो रुपए की ठगी कर ली। नवाबाद थाने पहुंचकर ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का आरोप है कि मकान बनाने सहित व्यापार केलिए एक कम्पनी से लोन लिया था। लेकिन उन्हे लोन पर 12 प्रतिशत ब्याज देना पड़ रहा था। आरोप है कि एक फाइनेंस कम्पनी के एजेंट ने उन्हे 12 नहीं, बल्कि 8 प्रतिशत ब्याज लोन पर अदा करने की स्कीम बताई। एजेंट ने उनसे गारंटी के रूप में चेक लिए और इसके बाद उन्हे भुनाकर उनके एकाउण्ट से रुपए निकाल लिए। शिक्षा विभाग में तैनात सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि नई पॉलिसी लेने पर ब्याज कम होने की बात कहकर पुरानी पॉलिसी बंद कराने की बात कह एजेंट ने ठगी की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।