संक्षिप्त-1 संक्षिप्त-1
संक्षिप्त-1एसडीएम को सौंपा ज्ञापनमोंठ। सोमवार को अधिवक्ता संघ तहसील मोंठ के अध्यक्ष पंकज प्रभाष चचौदिया के नेतृत्व में वकीलों ने उप जिलाधिकारी मोंठ को
संक्षिप्त-1 एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मोंठ। सोमवार को अधिवक्ता संघ तहसील मोंठ के अध्यक्ष पंकज प्रभाष चचौदिया के नेतृत्व में वकीलों ने उप जिलाधिकारी मोंठ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने मारपीट की घटना की निंदा करते हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई के साथ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। इस दौरान महेंद्र कुमार समाधिया रमेश चंद्र बादल अरविंद समाधिया पंकज श्रीवास्तव सचिन समाधिया अन्नू पाठक शिवदयाल राजपूत भगवान सिंह राजपूत मनीष यादव राजेंद्र लोहिया राकेश चाचौंदिया अशोक श्रीवास्तव आदि दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
भाईदूज पर्व मनाया गया
मोंठ। कस्बा में उल्लास से भाईदूज पर्व मनाया गया। बहनों ने भाईयों के माथे पर मंगल तिलक किया। उनकी आरती उतारी। भाईयों ने भी उनकी रक्षा की संकल्प लिया। इस वर्ष मिष्ठानों की दुकानों पर बिकवाली अच्छी रही। पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।
मंदिरों में हुए अनुष्ठान
मोंठ। कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास से अन्नकूट उत्सव मनाया गया। लोगों ने अपने घरों में गाय के गोबर से गोवर्धन भगवान की आकृति बनाई। फिर सामूहिक रूप से उनकी पूजा की गई। पकवान आर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने गौ माता की पूजा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।