ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीरैन बसेरा का शुभारंभ, जले अलाव

रैन बसेरा का शुभारंभ, जले अलाव

भीषण सर्दी को देखते हुए शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में रैन बसेरा का शुभारंभ हुआ। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने शुभारंभ किया। उन्होंने बताया, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं कस्बा में कुछ...

रैन बसेरा का शुभारंभ, जले अलाव
हिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 16 Dec 2017 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

भीषण सर्दी को देखते हुए शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में रैन बसेरा का शुभारंभ हुआ। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने शुभारंभ किया। उन्होंने बताया, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं कस्बा में कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

उपजिलाधिकारी गरौठा सुनील कुमार शुक्ला ने कहा, शासन के आदेश है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी से हताहत न हो। इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बोले, रैन बसेरा में पूरी व्यवस्था मौसम से बचाव की रहेगी। आने बाले समय में सर्दी को देखते हुए व्यवस्था और चुस्त की जाएगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया, बरिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, एसओ बीएल यादव, अंकित विदुआ, अमित विदुआ, ताहिर अली, आसाराम पाल, कृपाल सिंह सेंगर, अकरम काजी, मुलू सोनी, बाबू लाल , गोविन्ददास, सुबोध लेखपाल प्रमोद कुशवाहा सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं सर्दी को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है। इसका शुभारंभ शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष महेश मुखिया ने किया। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में अलावों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें