लूट के माल समेत तीन शातिर लुटेरे धरे गए
Jhansi News - लूट के माल समेत तीन शातिर लुटेरे धरे गएसोने-चांदी के जेवर, नगदी, बाइक, हथियार, मोबाइल बरामदफोटो नंबर 25 पुलिस गिऱफत में शातिर लुटेरे व बरामद किया गया
झांसी (मोंठ), संवाददाता शाहजहांपुर थाना पुलिस क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट से परदा उठाया है। गांव बजीता से कांडोर जाने वाली सड़क पर स्थित एक झोंपड़ी में छापा मारा। जहां से तीन शातिर लुटेरों को धर-दबोचा। उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, हजारों की नगदी, मोबाइल, हथियार व बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।
गुजरी 24 दिसंबर को थाना शाहजहांपुर में विष्णु राजपूत के साथ लूट की वारदात हुई थी। उसने शिकायत कर मामला दर्ज कराया था। इसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई है। इसी कड़ी में बीती देर रात शाहजहांपुर थाना प्रभारी निरीक्षक साजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक आदित्य कुमार अवस्थी, उप निरीक्षक कुमार प्रतीक, नीरज कुमार, रवि कुमार गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस बजीता से कांडोर जाने वाली सड़क पर स्थित एक झोंपड़ी में पहुंची। जहां छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी वहां मौजूद लोगों को धर-दबोचा। पूछताछ में यह शातिर लुटेरे निकले। थाना पुलिस के अनुसार पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आकाश चौधरी उर्फ इक्का निवासी बराठा, बृजेश कुमार उर्फ कालीवान निवासी पुलिया, अभिषेक राज उर्फ अभिराज निवासी छपरा बताया। पूछताछ में इनके पास से 01 मंगलसूत्र, 02 कान के टॉप्स, 1910 रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, 02 देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 02 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारीके अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों पर थाना शाहजहाँपुर में धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।