पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर करेंगे निस्तारित
Jhansi News - झांसी में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखी और प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं...

झांसी,संवाददाता नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की। बैठक में कमाण्डर महेश कुमार श्रीवास्तव जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी झांसी ने सभी पूर्व सैनिकों की ओर से अध्यक्ष का स्वागत किया। बैठक में कल्याण अधिकारी सहित कार्यालय स्टाफ के 4 एवं नगर मजिस्ट्रेट सहित 7 नामित सरकारी व 1 ब्लॉक मेम्बर तथा 16 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने विगत बैठक दिनांक 5 सितम्बर, 2024 में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में चर्चा की। इस बैठक में पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराते हुये अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। आखिर में जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का विशेष प्राथमिकता के तौर पर निदान किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।