Jhansi Depot Prepares for Kumbh Mela with Over 150 Buses to Ensure Smooth Transportation ,,कुंभ में जाएगी डेढ़ सौ बसें पर सवारियों को नहीं होगी परेशानी , Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsJhansi Depot Prepares for Kumbh Mela with Over 150 Buses to Ensure Smooth Transportation

,,कुंभ में जाएगी डेढ़ सौ बसें पर सवारियों को नहीं होगी परेशानी

Jhansi News - झांसी डिपो से कुंभ मेले के लिए 150 बसें प्रयागराज भेजी जाएंगी। झांसी के पास 222 बसें हैं, और यात्रियों की सुविधा के लिए नई बसों का भी इंतजाम किया जाएगा। आर एम संतोष कुमार ने कहा कि 20 से 25 नई बसें...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 27 Dec 2024 09:38 PM
share Share
Follow Us on
,,कुंभ में जाएगी डेढ़ सौ बसें पर सवारियों को नहीं होगी परेशानी

झांसी,संवाददाता झांसी डिपो की ओर से रोडवेज बसों का संचालन दो सौ से अधिक बसों का होता है। इसमें सबसे अधिक झांसी कानपुर मार्ग पर बसें दौड़ती है और खासी कमाई भी करती है। पर नए साल में कुंभ मेले में बसों की बड़ी खेप प्रयागराज रवाना होगी ऐसे में पहले से ही विभाग ने रूपरेखा बना ली है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और उन्हें हर तरह की सहूलियत दी जा सके।

महाकुंभ पर्व में इस बार करोड़ों लोगों के पहुंचने का अनुमान है। जिसके लिए प्रदेश सरकार रोडवेज बसों का इंतजाम करती है। प्रदेश के सभी डिपो से बसें पहुंचती है। जिसमें झांसी डिपो से भी बसें पहुंचेगी। अभी झांसी डिपो के पास 222 बसों की संख्या है। इसमें झांसी दिल्ली समेत झांसी कानपुर झांसी लखनऊ और भी अन्य मार्ग पर बसों का जाना होता है। झांसी डिपो ने बताया कि कुंभ में इस बार करीब 150 बसें झांसी से पहुंचनी है। ऐसे में बची 72 बसों के भरोसे ही डिपो अपने ट्रैफिक को मैनेज करेगा। पर, आर एम की मानें तो नए साल में ही नई बसों की सौगात मिलेगी। जिससे सवारियों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

झांसी आरएम संतोष कुमार ने बताया कि शासन की ओर से नई बसें मिलनी है। अभी संख्या स्पष्ट नहीं कह सकते है। पर , इतना तय है कि करीब 20 से 25 बसें मिलेगी। जिन्हें झांसी कानपुर व अन्य मार्ग पर दौड़ाया जाएगा ताकि यात्रियों को कोई भी दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए कागजों पर पूरा खाका बना लिया है। यदि जरूरत पड़ी तो सवारियों के लिए अतरिक्त चक्कर भी बसों के लगवाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।