ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीधड़ल्ले से हो रही अवैध बालू खनन

धड़ल्ले से हो रही अवैध बालू खनन

रानीपुर। संवाददाता कस्बा से निकली सुखनई नदी के घाटों पर धड़ल्ले से बालू का...

धड़ल्ले से हो रही अवैध बालू खनन
हिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 16 Oct 2021 04:25 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपुर। संवाददाता

कस्बा से निकली सुखनई नदी के घाटों पर धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन हो रहा है। यह आरोप क्षेत्रवासियों ने लगाए हैं।

क्षेत्र के जमुना प्रसाद, घनश्याम, चतुर्भुज, राजकुमार, हरदयाल, लालाराम सहित अन्य ने बताया कि रात गहरी होते ही घाटों पर टै्रक्टरों की कतारें लग जाती हैं। रात भर नदी के घाटों से बालू उठाई जाती है। बताया, चौकी क्षेत्र के लुहरगांव घाट, सिंदरा घाट से जेसीबी मशीन से बालू निकाली जा रही है। लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताया कि सुखनई घाट से कस्बा निवासी सुनकर जाति के लोग अपने पशुओं (गधों) से बालू लाकर परिवार का पेट पालते हैं। पिछले दिनों कुछ लोग पशुओं को लाकर छानकर बालू भर रहे थे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया था। लेकिन, रात में जब टै्रक्टरों से बालू भरकर घाटों से ले जाई जाती है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें