किराना की दुकान पर छापा, 23 बोरी यूरिया खाद पकड़ी
Jhansi News - किराना की दुकान पर छापा, 23 बोरी यूरिया खाद पकड़ी एसडीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, दुकान की सीज्र कृषि विभाग की टीम ने बोरिया की जब्त, जांच शुरूदुकान
झांसी (उल्दन), संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव रजपुरा में उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ने एक किराना की दुकान पर छापा मारा। जहां पर अवैध तरीके से निर्धारित से कहीं ऊंचे दामों पर खाद बेची जा रही थी। मौके से करीब 23 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई। वहीं दुकान को सीज कर दिया गया है। कृषि विभाग व पुलिस की टीम जांच में जुटी गई है। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है।
गांव रजपुरा में एक बड़ी किराना की है। यहां लंबे समय से यूरिया खाद ऊंचे दामों पर बेची जा रही हैं। काफी संख्या में लोग खाद लेने भी पहुंच रहे हैं। यह आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं। उन्होंने बताया था कि एक होमगार्ड पद पर तैनात व्यक्ति की दुकान हे। जहां कई गुना ऊंचे दामों पर खाद बेची जा रही है। विरोध करने पर आए दिन झंझट होती है। बुधवार को शिकायत पर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर गोपेश तिवारी पुलिस बल के साथ रजपुरा पहुंचे। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, आनन-फानन में उन्होंने कार्रवाई को अंजाम दिया। यहां होमगार्ड प्रेमनारायण श्रीवास की दुकान पर छापा मारा गया। जिससे वहां मोजूद लोग फरार हो गए। आसपास अफरा-तफरी मच गई। जांच में पाया गया कि यहां अवैध तरीके से यूरिया बेची जा रही थी। मौके से 23 यूरिया खाद की बोरी बरामद की गई। उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ने तत्काल मौके पर कृषि विभाग की टीम बुलाया। जो पड़ताल में जुटी रही। बरामद बोरी व दुकान सीज करा दी है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।