Illegal Occupation of Ancient Temple Sparks Outrage Among Hindu Organizations in Jhansi अवैध कब्जा पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsIllegal Occupation of Ancient Temple Sparks Outrage Among Hindu Organizations in Jhansi

अवैध कब्जा पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Jhansi News - अवैध कब्जा पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामाजीर्ण-शीर्ण धार्मिक स्थल को कब्जा मुक्त कराने को दिया ज्ञापनएसडीएम सीओ ने समझाकर मामला कराया शांतअभिलेखों मे

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 29 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जा पर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्र के मोहल्ला फौजदारन में बरसों पुराने जीर्ण-शीर्ण कौशल नाथ मन्दिर पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं बीती देर रात जमकर हंगामा किया। सूचना पर एसडीएम मोंठ प्रदीप कुमार, सीओ देवेंद्र नाथ मिश्रा ने पहुंचे मामला शांत कराया।

मोहल्ला फौजदरन बरसों पुराना मंदिर है। इसकी हालत काफी जर्जर है। वहीं आसपास लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। बीती देर रात यहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी है। मौके पर उप जिलाधिकारी मोठ प्रदीप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्र, थाना प्रभारी अनुज गंगवार पुलिस बल के साथ पहुंचे। लोगों को शांत कराया गया। पालिका के अभिलेखों की जांच पड़ताल कर मन्दिर के जीर्ण शीर्ण पड़े भवन का जीर्णोद्धार कराए जाने के निर्देश दिए। तब कहीं जाकर मामला शांत कराया। एसडीएम ने पालिका अधिकारी मन्दिर भूमि की नाप कर अतिक्रमण से मुक्ति कराने के लिए कहा। इस संबंध पुजारी राधावल्लभ दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मन्दिर करीब 150 साल पुराना है। इसकी चार दिवारी टूट कर खंडहर हो चुकी है। दिवालें जर्जर हैं। मुख्य दरवाजों को बस्ती के लोग निकाल ले गए हैं। यहां बिराजमान भगवान की प्रतिमाएं स्वयं पुजारी अपने घर ले गए। वहां प्रतिदिन सेवा करते हैं और यहां पड़ी खाली जमीन पर लोगों ने कब्जा जमा लिया है। उन्होंने कहा कि अगर मन्दिर को शासन प्रशासन कब्जा मुक्ति करा देता है तो मूर्तियों की पुन: प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद को सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू संगठनों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन भी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।