Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsIllegal Mining Crackdown in Jhansi Authorities Seize Sand and Tractors

छापे में भारी मात्रा में डंप मिली बालू, ट्रैक्टर सीज

Jhansi News - झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। नायब तहसीलदार ने पठगुआ में छापामार कार्रवाई की, जहां भारी मात्रा में अवैध बालू और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 18 March 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
छापे में भारी मात्रा में डंप मिली बालू, ट्रैक्टर सीज

झांसी (कटेरा), संवाददाता मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई बरकरार है। सोमवार को नायब तहसीलदार ने एसडीएम के निर्देश पर पठगुआ में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग फरार हो गए। मौके से भारी मात्रा में बालू डंप पाई गई। जिसे कब्जे में लिया गया। वहीं दो बालू लदे टै्रक्टर-ट्रॉली को भी पकड़कर सीज किया गया है।

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के पठगुआ में अवैध खनन लगातार जारी है। इसकी शिकायतें भी आ रही है। इसी को लेकर सोमवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां टीम को देख भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोग भाग निकले। कार्रवाई के दौरान प्रशासन को मौके पर भारी मात्रा में अवैध रूप से खनन की गई बालू और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली मिला, जिसे तुरंत सीज कर लिया गया। हालांकि, प्रशासन के पहुंचते ही खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने साफ किया है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एसडीएम अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें