मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर हर काम में अवैध वसूली, शिकायत
Jhansi News - मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर हर काम में अवैध वसूली, शिकायतमेडिकल कालेज में दो सफाईकर्मी बर्खास्त, इमरजेंसी के 5 वार्डबॉय हटाए गएझांसी,संवाददातामेडिकल का

झांसी,संवाददाता मेडिकल कालेज में मृतकों के परिवार से चल रही खुलेआम चल रही वसूली का मामला सामने आने के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन ने दो सफाई कर्मियों सहित 5 वार्डबॉय को इमरजेंसी से हटाकर दूसरे वार्डों में भेज दिया है। आरोप है कि सड़क दुर्घटना में मृत महिला के परिजनों से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 495 रुपए, शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए 300 व पंचनामा भरने के नाम पर 200 रुपए की अवैध वसूली की गई थी।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गणेश चौराहे पर बीते शुक्रवार शाम सब्जी खरीदने पैदल जा रही 56वर्षीय राधा देवी पत्नी चन्द्र प्रताप सिंह तेज गति से आ रही कार ने चाऊमीन की रेहड़ी में टक्कर मारते हुए राधा को कुचलकर पास के पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में गम्भीर रूप से घायल राधा देवी को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात वार्डबॉय ने मृतका के बेटे से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 495 रुपए मांगे। परिजनों फीस समझकर रुपया दे दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। जहां सफाईकर्मियों ने 300 रुपए व शनिवार सुबह पंचनामा भरने के लिए मेमो मेडिकल चौकी पहुंचाया गया। इस दौरान सफाईकर्मी ने 200 रुपए लिऐ। हर काम के रुपए चार्ज पर परिजन भड़क उठे व उन्होंने इसकी शिकायत की। मामला सीएमएस डॉ सचिन माहौर तक पहुंचा तो उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए दो सफाईकर्मियों को बर्खास्त कर दिया। वहीं वार्डबॉय के नाम सामने आने पर इमरजेंसी में तैनात 5 वार्डबॉय को हटाकर दूसरे वार्डों में भेज दिया है। सीएमएस डॉ सचिन माहौर कहते हैं कि मेडिकल कालेज में मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर हर सुविधा नि:शुल्क है। अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।