पत्नी के जुबान चलाने पर पति ने पीटा, रिपोर्ट दर्ज
Jhansi News - पत्नी के जुबान चलाने पर पति ने पीटा, रिपोर्ट दर्जऑफिस से लौटी पत्नी को देख पति करने लगा गाली-गलौंजझांसी,संवाददातातू जुबान चलाती है, कहकर पति ने ऑफिस

झांसी,संवाददाता। तू जुबान चलाती है, कहकर पति ने ऑफिस से थकहार कर आई पत्नी के साथ गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाहर ओरछा गेट निवासी सुषमा कुशवाहा पत्नी लक्ष्मी नारायण कुशवाहा ने पुलिस से शिकायत की है कि वह 27 दिसम्बर की शाम 7 बजे ऑफिस से घर आई, तभी पति लक्ष्मी नारायण उसके साथ गाली-गलौंज करने लगे। जब उसने पूछा कि आखिर गाली क्यों दे रहे हो? तो कहा कि तू जुबान चलाती है और मारपीट कर दी। शोर मचाने पर मोहल्लेवासियों के आने से डर से उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इसकी सूचना उसे डायल 112 पर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।