ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीहाईस्कूल में पवित्र ने बाजी मारकर पाया पहला स्थान

हाईस्कूल में पवित्र ने बाजी मारकर पाया पहला स्थान

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...
1/ 3केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...
2/ 3केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...
3/ 3केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का...
हिन्दुस्तान टीम,झांसीTue, 29 May 2018 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। परिणाम आते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवार के लोगों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पहले नंबर का स्थान लड़के ने हथिया लिया माऊंट लिट्रा जी स्कूल के पवित्र ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं अन्य स्कूलों में भी बच्चों का रिजल्ट देखा, लेकिन सर्वर डाऊन होने से स्कूलों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सीबीएसई की हाईस्कूल में बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने के लिए सभी व्याकुल दिखाई दिए। इसमें माऊंट लिट्रा जी स्कूल के पवित्र भार्गव ने 97.6 फीसदी अंक हासिल किए है। यहीं से दूसरे क्रमांक पर प्रखर शुक्ला रहे जिन्होंने 93.6 फीसदी अंक हासिल किए है। वहीं केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो से कर्णिका भाटिया ने 96.8 फीसदी हासिल करते हुए दूसरे जिले में दूसरे नंबर पर है। कर्णिका ने 500 अंक में से 484 अंक हासिल किए है।

केन्द्रीय विद्यालय के परिणाम में दूसरे क्रमांक पर स्वाति सक्सेना है। जिनके 94.4 फीसदी अंक है। बरुआसागर के जवाहर नवोदय स्कूल में पढ़ने वाली अनुष्का वर्मा ने 96.2 अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि जवाहर नवोदय में दूसरे स्थान पर रितिक पटेल ने 94.01 फीसदी अंक हासिल किए है। महात्मा हंसराज मार्डन स्कूल से मर्सी गौतम ने 95 फीसदी और मोनिका नायक ने 94.83 फीसदी अंक हासिल किए है।

आईआईटी की कोचिंग कर रहे पवित्र

झांसी के आवास विकास कालोनी में रहने वाले भार्गव परिवार से पवित्र ने 97.06 फीसदी अंक प्राप्त किए। उन्होंने अभी से ठान लिया है कि वे आईआईटी की कोचिंग कर परीक्षा पास करेंगे और इंजीनियर बनेंगे। पवित्र बेहतर रिजल्ट के लिए स्कूल के टीचर्स और मम्मी को पूरा श्रेय देते है। पवित्र की दो बहिनों के बीच अकेले भाई है। इनके पिता सीएस भार्गव रेलवे में लोको पायलट है। बड़ी बहिन 12 वीं में और छोटी बहिन 10 वीं में पढ़ रही है। पवित्र हर रोज घर पर टीवी देखते हुए और खेलते हुए करीब 8 घंटे की पढ़ाई करते थे। हालांकि मां ने बताया कि रात 12 के बाद पवित्र अकेले बैठकर भी किताबों में खोया रहता था और पढ़ाई करता था। पवित्र की मां कहती है कि कोई तय समय पढ़ाई का कभी नहीं रखा। बस टीवी देखते खेलकूद करते पढ़ता रहा। पवित्र अभी कोटा में मां के साथ है और आईआईटी की कोचिंग कर रहा है।

कर्णिका को आईएएस बनना है

कर्णिका ने 96.8 फीसदी अंक हासिल किए है। कर्णिका ने अभी से तय कर लिया है कि वह आईएएस बनेगी। जिसके लिए आगे चलकर वह आर्ट साईड के विषयों को चुनेगी। कर्णिका की मानें तो घर पर हर रोज करीब 3 घंटे पढ़ाई किया करती थी। पढ़ाई के लिए कोई शेडयूल नहीं था बस पढ़ने के लिए जब मौका मिला पढ़ने के लिए बैठ गई। कर्णिका के पापा मनोज भाटिया रेलवे डीआरएम आफिस में कर्मचारी है। उनकी मम्मी मनीषा भाटिया बताती है कि बेटी ने अभी से लक्ष्य को तय कर लिया है जिसे किसी ने बताया नहीं है बस उसने ही मन में ठान लिया। वेस्ट रेलेवे कालोनी में रहने कर्णिका ने बताया कि उसके अच्छे मार्क्स के लिए स्कूल के टीचर्स और घर में मम्मी का पूरा सहयोग मिला है।

अनुष्का को प्रोफेसर बनना है

बरुआसागर के जवाहर नवोदय में पढ़ने वाली अनुष्का वर्मा ललितपुर की रहने वाली है। अनुष्का के पापा पंकज वर्मा रेलवे में और मम्मी लक्ष्मी देवी टीचर है। बताया कि हर रोज सभी विषयों की पढ़ाई किया करती थी और परिवार के अधिकांश लोग शिक्षा विभाग से जुडे़ है। बताया कि अभी से मंशा बना ली है कि आगे चलकर प्रोफेसर बनना है। अच्छे नंबरों का श्रेय मम्मी पापा को दिया। दादा रामदास और दादी रामा वर्मा ने भी हमेशा मनोबल बढ़ाया है।

बेहतर अंक वाले स्कूली बच्चे

पवित्र भार्गव 97.6 फीसदी

कर्णिका भाटिया 96.8

अनुष्का वर्मा 96.2

मर्सी गौतम 95

हर्ष वर्मा 95

अखलीमा निखत 94.8

मोनिका नायक 94.83

प्रखर शुक्ला 93.6

हर्षित सिंह 93.4

रुचिता राठौर 90

प्रथम गुबरेले 89.40

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें