ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीजनपद के नौ केन्द्रों पर होगी हाईस्कूल इंटर अंक सुधार परीक्षा

जनपद के नौ केन्द्रों पर होगी हाईस्कूल इंटर अंक सुधार परीक्षा

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी होगी, आवाज भी होगी रिकार्ड नकल कतई न हो, जनपद भर से 335 परीक्षार्थी देंगे परीक्षाफोटो नंबर 14 विकास भवन सभागार में अंक...

जनपद के नौ केन्द्रों पर होगी हाईस्कूल इंटर अंक सुधार परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीFri, 17 Sep 2021 05:30 AM
ऐप पर पढ़ें

झांसी।संवाददाता

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा का डीएम आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में नकल न हो। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराई जाए। माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र द्वारा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा के लिए जिले में 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। डीएम आंद्रा वामसी ने अधिकारियों को अंक सुधार परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण, नकलविहीन कराने के निर्देश दिए। कहा, परीक्षा की तिथि में केंद्र पर शिक्षण कार्य नहीं होगा। उन्होंने केंद्रवार संबंधित केन्द्र व्यवस्थापको से परीक्षा की तैयारियां की जानकारी ली।

डीएम ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानी पूर्वक ली जाए,उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा लिए जाने के निर्देश दिए। कहा, परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं लाएगा, इसे अभी से तय कर लें। परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स की उपलब्धता रहे और उच्च अधिकारी भ्रमण करें।

डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा में कुल 335 परीक्षार्थी बैठेंगे। हाईस्कूल में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 163 और इसमें छात्राएं 58 व छात्र 105 है। इंटरमीडिएट परीक्षा में 172 है, इसमें छात्राएं 70 और छात्र 102 है। कुल 9 अधिकारियों को स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट का बनाया। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा 18 सितम्बर से शुरू होकर 6 अक्टूबर को समाप्त होगी।

दो पाली में परीक्षा होगी, सुबह की पाली 8 से 10.15 बजे और दूसरी पाली की दोपहर 2 से 4.15 बजे तक होगी। इस परीक्षा में मिलने वाले अंक ही अंतिम रूप से मान्य होंगे। यानी कि इस अंक सुधार परीक्षा में अगर परीक्षार्थी फेल हुए तो वह फेल माने जाएंगे।

इन 9 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

आदर्श इंटर कॉलेज मोंठ, बड़ागांव इंटर कॉलेज बड़ागांव, आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज टहरौली, खेर इंटर कॉलेज गुरसराय, राजकीय इंटर कॉलेज सकरार, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झांसी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज चिरगांव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मऊरानीपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बबीना।

डबल लॉक में रखे गए प्रश्न पत्र

प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित पहुंच चुकी हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक के साथ-साथ एक बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। प्रश्न पत्र डबल लॉक में रखे गए हैं, जो केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापक दोनों की संयुक्त चाबी से खोले जाएंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े
अगला लेख पढ़ें