पंच परिवर्तन से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है
Jhansi News - झांसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64वें प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन मुक्त काशी मंच से ईलाइट तक शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 1500 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने पंच परिवर्तन कार्यक्रम पर...

झांसी,संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64 वे प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन मुक्त काशी मंच से ईलाइट तक शोभा यात्रा निकाली गई। विद्यार्थी परिषद के 21 संगठन के 1500 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। शोभायात्रा मुक्ताकाशी मंच से शुरू होकर के मिनर्वा चौराहा, कोतवाली, खंडेराव गेट होते हुए बीकेडी से जीवन शाह से होते हुए ईलाइट पर संपन्न हुई। अभाविप की 75 वर्ष की गौरव गाथा विषयों पर चर्चा हुई।
वक्ताओं ने कहा कि पंच परिवर्तन में पांच आयाम शामिल हैं। पंच परिवर्तन कार्यक्रम को सुचारू रूप से लागू कर समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। पर्यावरण से सृष्टि का संरक्षण होगा तथा कुटुम्ब प्रबोधन से परिवार बचेंगे और बच्चों में संस्कार बढ़ेंगे। समाज में बढ़ते एकल परिवार के चलन को रोक कर भारत की प्राचीन परिवार परंपरा को बढ़ावा देने की आज महती आवश्यकता है। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।