आंगनबाड़ी केन्द्र से माल किया पार
बंगरा। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलरा में बीती रात चोर आंगनबाड़ी केन्द्र...

बंगरा। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलरा में बीती रात चोर आंगनबाड़ी केन्द्र को निशाना बनाया। रोशनदान से केन्द्र में दाखिल हुए चोर पोषाहार सहित अन्य माल पार कर ले गए।
गांव पलरा में आंगनबाड़ी केन्द्र बना रहा है। बीती रात चोर रोशनदान से केन्द्र में घुसे। उसमें रखा सामान लेकर चले गए। गांव पलरा निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी साहू सोमवार जब केन्द्र पहुंची और ताला खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी के खबर से आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर विद्यालय से स्टाफ एवं ग्राम प्रधान को बुलाया गया। सामान चेक करने पर बच्चों को बांटने का पोषाहार, अन्य सामग्री, किताबें गायब थी। संगीता साहू ने थाने में शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
