Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीFree KYC for Ration Card Holders in Jhansi Until September 30

राशन कार्ड धारक निशुल्क करा सकेंगे 30 सितम्बर तक केवाईसी

झांसी,संवाददाताराशन कार्ड धारकों को केवाईसी समय समय पर कराना होता है। इसके लिए गरीबों को अपनी जेब भी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर करनी होती है। पर इस बार

राशन कार्ड धारक निशुल्क करा सकेंगे 30 सितम्बर तक केवाईसी
Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 3 Sep 2024 05:28 PM
हमें फॉलो करें

झांसी,संवाददाता राशन कार्ड धारकों को केवाईसी समय समय पर कराना होता है। इसके लिए गरीबों को अपनी जेब भी जन सुविधा केन्द्र पर जाकर करनी होती है। पर इस बार शासन की ओर से कार्ड धारकों को राहत दी है। राशन कार्ड धारक आगामी 30 सितम्बर तक केवाईसी मुफ्त करा सकेंगे।

शासन के निर्देश बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग भी सक्रिय हो गया है। केवाईसी के कार्य को गति दी गई है। सभी राशन कार्डधारकों व उनसे सम्बद्ध यूनिटों की ई-केवाईसी का कार्य अभियान चलाकर समय से कराने के निर्देश दिए गए है। अभी तक जनपद में राशन काडों में 1526777 सदस्यों में से 712440 सदस्यों के द्वारा ही ई-केवाईसी करायी गई जबकि 814337 सदस्यों की ईकेवाईसी बाकी है। जो पूरी तरह निशुल्क होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें