असहायों को कंबल किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग
Jhansi News - फोटो नंबर 12 किसानों के साथ कलेक्ट्रेट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व अन्य कांग्रेसी। झांसी,संवाददातासर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है ऐसे में पूर्व मंत्री

झांसी,संवाददाता सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है ऐसे में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन कुछ लोगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां गरीबों को कंबल वितरण की मांग की। उन्होंने कुछ गांवों की खेती वाले हिस्सों में पानी भराव की समस्या को भी रखा।
पूर्व मंत्री प्रदीप जैन जिलाधिकारी अविनाश कुमार से भी मिले। उनसे कहा कि मऊरानीपुर के 8 गांवो के किसानों की समस्या है। बताया कि बड़वार झील, भसनेह बाँध में बेतवा लिंक नहर का पानी छोड़े से आसपास के गांव बसारी, महगांव, पुरातनी, बड़वार , बंका पहाड़ी, अतरोली, भसनेह व माधवपुरा की खेती की जमीन पूरी तरह पानी में डूब चुकी। ऐसे में गांव वासियों की फसल पानी में डूबने से किसानों की स्थिति खराब है। भुखमरी की कगार पर है। सभी काश्तकारों की भूमि संक्रमणीय भूमिधर है।
किसानों ने बताया कि पहले झील की उँचाई 18 फीट थी, जो बाद में 22 और वर्तमान में 24 फीट कर दी। भविष्य में पानी निकलने की संभावना नही है। जिससे खेती नही की जा सकती है। किसानों ने जलभराव के कारण नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
फिर पूर्व मंत्री ने चिरगांव से आये अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विधालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो को बालाजी इंटरप्राईजेज द्वारा समय पर वेतन भुगतान न दिये जाने, मूल वेतन में कटौती किये जाने एवं अवकाश न दिये जाने की समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी वरुण पांडेय से बातचीत की।
इस दौरान मनीराम कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र वर्मा, अनिल रिछारिया, जे के जैन, प्रधान श्याम लाल, मिथलेश कुमारी, रामबाबू, काशीराम, देवीदयाल, मेघराज, संतराम, रघुनंदन, रामदयाल, सखाराम, रोहित कुमार, चंद्रकान्त पटेल, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।