खाद्य विभाग ने की औचक छापेमारी, 16 नमूने किए इकठ्ठे
Jhansi News - डीएम के निर्देश पर कार्रवाई, तीन टीमें की गई थी गठित टीमों का खाद्य पदार्थ पेय पदार्थो पर ही रहा फोकस फोटो नंबर 10 खाद्य विभाग की टीमें सेंपल लेती हुई
झांसी,संवाददाता आम जनता की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो इसके लिए खाद्य विभाग ने औचक कई जगह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 16 नमूने भी लिए और सभी को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। छापेमारी के दौरान हड़कंप रहा। अलग अलग तीन टीमें औचक पहुंची जिनका पूरा फोकस खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थो पर रहा। अब इनमें जो भी नमूने फेल होेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ प्र लखनऊ व जिलाधिकारी के आदेश पर पर्वो का देखते हुए खाद्य विभाग की टीमों ने छापेमारी की। विशेष छापामार अभियान के अन्तर्गत 3 टीमें गठित की गयीं थी। टीमों विभिन्न बाजारों का सघन निरीक्षण करते हुये क्रिसमस पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा कुल-16 नमूने इकठ्ठे किए। इन सभी को प्रयोगशाला भेज दिया।
टीमों ने बताया कि बालाजी बेकरी एण्ड केक सिविल लाईन्स झॉसी (केक 1), अग्रवाल प्रोविजन सदर बाजार झॉसी (केक 1), बॉस ऐसोसिएट्स सदर बाजार झॉसी (चॉकलेट केक, वेल केक 2), चौहान स्वीट्स रानीपुर (केक 1), मोदी बेकरी गोकुलपुरी कॉलोनी झॉसी (केक 1), राजेश बेकरी अन्दर ओरछागेट, झॉसी (केक 1), बनीज बेकरी, सियविल लाईन्स झॉसी (मफिन केक 1), लखदातार बेकरी मोंठ (केक 1), खुशबू बेकरी सुभाषगंज झॉसी (केक 1), विक्की बेकरी गुरसराय (केक 1), रॉयल बेकरी नन्दनपुरा झॉसी (केक 1), नन्दू बेकरी नन्दनपुरा झॉसी (केक 1) सौरभ अग्रवाल, मऊरानीपुर (केक 1) यूजीन बेकरी नगरा झॉसी (प्लम केक 1) एवं रजनेश कुमार गुरसराय (पाईनेप्पल केक 1) के कुल 16 नमूने लिए।
गठित 3 टीमों में सैनिक कुमार सिंह, सुरेश कुमार, महावीर सिंह, सुमांशु सचान, सत्यम भारती, उपमा यादव, सुनील कुमार, विमलेश कुमार, अमर बहादुर गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण शामिल रहे। टीमों ने कहा कि अपमिश्रित/अवमानक/असुरक्षित खाद्य पदार्थों के विरूद्ध अभियान अनवरत जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।