ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीचेकअप के बाद वॉर्डन पहुंचा रहे खाना

चेकअप के बाद वॉर्डन पहुंचा रहे खाना

कम्युनिटी किचिन से विभिन्न वार्डों में भोजन भिजवाए जाने का काम चोरों पर चल रहा है। नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग पोस्ट संख्या-6 के वार्डन जिलाधिकारी के आदेश और अपर उप जिलाधिकारी वान्य सिंह के...

चेकअप के बाद वॉर्डन पहुंचा रहे खाना
हिन्दुस्तान टीम,झांसीThu, 30 Apr 2020 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कम्युनिटी किचिन से विभिन्न वार्डों में भोजन भिजवाए जाने का काम चोरों पर चल रहा है। नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग पोस्ट संख्या-6 के वार्डन जिलाधिकारी के आदेश और अपर उप जिलाधिकारी वान्य सिंह के निर्देशन में काम को अंजाम दे रहा है। खास बात यह है कि पहले वॉर्डनों की स्क्रीनिंग, चेकपअ हो रहा है। फिर अन्य स्थानों पर वह खाना पहुंचा रहे हैं।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मुनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मनोज वर्मा सहायक उप नियंत्रक, चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा व विनय सिजरिया डिवीजनल वार्डन की देखरेख में पोस्ट वार्डन हेल्थ चेकअप व स्क्रीनिंग कराई गई। टीम लीडर अंकुर बटटा ने बताया कि पोस्ट संख्या 6 कोतवाली प्रभाग के वार्डन कोरोना माहामारी में हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। भोजन वितरण का कार्य हो,आरोग्य सेतु एप डाउनलोड का कार्य हो या फिर सरकारी आदेश का कोई भी कार्य हो सभी वार्डन निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है। सुरक्षा के साथ ही सभी कार्य करें। इस दौरान रविशंकर सूत्रकार, संजीव दुबे, अजय राय, आकाश चौरसिया,उमाचरण वर्मा, अमरजीत गोयल, अंकुर उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें