Fire Erupts in Goa Express Engine Near Jhansi Station Prompt Action Averts Disaster जीटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बसई में रोकी गई ट्रेन, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsFire Erupts in Goa Express Engine Near Jhansi Station Prompt Action Averts Disaster

जीटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बसई में रोकी गई ट्रेन

Jhansi News - झांसी के बसई स्टेशन के पास गोवा एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई। इंजन चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम और स्टेशन मास्टर को सूचित किया। फायर बिग्रेड के आने से पहले, चालक और अन्य रेलकर्मियों ने अग्निशामक...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 18 March 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
जीटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, बसई में रोकी गई ट्रेन

झांसी, संवाददाता मण्डल रेलवे के बसई स्टेशन के पास सोमवार भोर गोवा एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। मामले की सूचना इंजन चालक ने कंट्रोल रूम सहित स्टेशन मास्टर को दी। इससे पहले की फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, इंजन चालक ने अन्य रेलकर्मियों के साथ मिलकर अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर इंजन में लगी आग को बुझा लिया। इंजन को काटकर अलग कर दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को करीब 4 घंटे की देरी से रवाना किया जा सका।

नई दिल्ली से चलकर चैन्नई की ओर जाने वाली ट्रेन नम्बर 12616 जीटी एक्सप्रेस रविवार रात निर्धारित समय से करीब 37 मिनट की देरी से रात करीब 12 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से रवाना हुई। गाड़ी ललितपुर सेक्शन के बसई स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक इंजन में आग देख ट्रेन ड्राईवर ने गाड़ी को रोक दिया और रात करीब 12.55 बजे इंजन में आग लगे होने की सूचना कंट्रोल सहित स्टेशन मास्टर को दी। इधर बसई स्टेशन मास्टर ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। वहीं दूसरी ओर इंजन चालक ने स्टॉफके साथ मिलकर दो अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग कर आग को बुझा दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर रेलवे ओएचई बंद कराई। आग की सूचना पर अफसर मौके पर पहुंचे व ओएचई व इंजन की जांच की। ओएचई जांच ठीक पाए जाने पर 2.30 बजे ओएचई को चार्ज किया गया। रेलवे ने दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को बसई स्टेशन खींच कर ले गए। जहां दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को करीब 4 घंटे की देरी रवाना किया जा सका।

जीटी एक्सप्रेस के इंजन में आग की सूचना मिली थी। बसई स्टेशन के पास इंजन चालक ने गाड़ी को रोककर ट्रेन में लगे फायर उपकरणों का प्रयोग कर आग को बुझा लिया था। गाड़ी में दूसरा इंजन लगाकर रवाना किया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।