कृषि विभाग का दावा, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध खाद
बफर के अलावा बिक्री केन्द्रों पर बताई 6400 एमटी डीएपी किसानों को आधार कार्ड खतौनी पर मिलेगी खाद फोटो नंबर 11 कृषि विभाग खाद की उतरान कराता हुआ। झांसी,
बफर के अलावा बिक्री केन्द्रों पर बताई 6400 एमटी डीएपी किसानों को आधार कार्ड खतौनी पर मिलेगी खाद
फोटो नंबर 11 कृषि विभाग खाद की उतरान कराता हुआ।
झांसी,संवाददाता
उच्च स्तर पर डीएपी खाद के ऊपर छाए संकट के बादल की पड़ताल करने के लिए जनपद भर की स्थिति को टटोला। इसमें फिलहाल कृषि विभाग खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता का दावा कर रहा है तो वहीं इंतजार भी कर रहा है कि इसी माह रैक आएगी जिनसे पूर्ति होगी। डीएपी की किल्लत नहीं हो पाएगी।
रबी सीजन शुरू हो चुका है और दीवाली के बाद ही खेत पर किसान बुआई शुरू कर देते है। किसानों को खाद में सबसे अधिक इस समय जरूरत डीएपी खाद की होती है। जिसकी डिमांड और खपत का आधार लिया गया। कृषि विभाग से मिली जानकारी में बताया गया कि रबी सीजन में खाद की खपत करीब 30 हजार एमटी हो जाती है और फिलहाल में अभी 7 हजार एमटी की उपलब्धता है।
कृषि विभाग ने कहा कि अभी भले ही खाद कम हो पर चार रैक इसी माह आना है। जिनसे पर्याप्त पूर्ति होगी। अभी तो जनपद के कई खेत पूरी तरह से खाली नहीं हुए और कई खेत में जुताई आदि भी नहीं हुई है। ऐसे में समय भी पर्याप्त होगा और खाद की उपलब्धता कराते हुए किसानों को समय पर उपलब्ध कराने का कृषि विभाग ने दावा किया है। उन्होंने कहा कि लगातार मानीटरिंग की जा रही है।
डीएपी खाद के बारे में बताया कि 1915 एमटी बिक्री केन्द्रों पर खाद है और 4518 एमटी खाद बफर भी उपलब्ध है। इस तरह करीब 7 हजार एमटी डीएपी है। इसके अलावा एनपीके और एसएसपी खाद भी पर्याप्त बनी हुई है। जिससे किसानों को फिलहाल कोई दिक्कत नहीं हो रही है। कुछ ही दिनों बाद जनपद के लिए पर्याप्त स्टाक हो जाएगा।
इंसेट
बोले कृषि अधिकारी
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप ने बताया कि अभी खाद उपलब्ध है। डिमांड अनुसार अभी रैक आना बाकी है जिसके बाद खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो जाएगी। फिर किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरत अनुसार ले तो सभी किसानों को खाद उपलब्ध हो जाएगी। इसका स्टाक न करें। खाद पर्याप्त मिलेगी।
इंसेट
ट्रक से उतरवाई खाद
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुछ केन्द्रों पर खाद पहुंची है जिसकी उतरान की गई और कुछ केन्द्रों पर चेकिग भी की गई है। निर्देश दिए गए है कि सभी केन्द्रों पर खाद को किसान के सभी डाक्यूमेंट नियमानुसार चेक करके ही दी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।