तहसील में गरजे किसान, किया धरना-प्रदर्शन
प्रदेश व्यापी प्रदर्शन की कड़ी में शनिवार को बड़ी संख्या में किसान मऊरानीपुर तहसील परिसर में जमकर गरजे और धरना दिया। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, आवारा...
झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता
प्रदेश व्यापी प्रदर्शन की कड़ी में शनिवार को बड़ी संख्या में किसान मऊरानीपुर तहसील परिसर में जमकर गरजे और धरना दिया। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, आवारा मवेशी, बीमा क्लेम, नुकसान का मुआवजा सहित अन्य समस्याओं पर सरकार पर तीखा हमला बोला। वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मृत्युंजय नारायण मिश्रा को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के बैनर तले जिला प्रभारी शेखर राज बडौनियां के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफी का आरोप लगाया। कहा, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की बात कही गई थी। पर, कुछ नहीं हुआ। सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का अभी तक क्रियाान्वयन न होना यह सिद्ध करता है कि वादा कागजी था। किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि किसानो को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाए। आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए। किसानों के कर्ज माफ किए जाएं। नुकसान का मुआवजा दिया जाए। अन्यथा फरवरी महीने से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान बिहारी सिंह तोमर, प्यारेलाल बेधड़क, रामाधार निषाद, रामचंद्र बुढ़िया, रामचरण खंगार, हरिश्चंद्र मिश्रा, मुकेश कुशवाहा, मुकेश अहिरवार ,चेनू कुशवाहा , हनीफ मलिक अच्छेलाल, मनोज पाठक, हबीब खां सहित अन्य मौजूद रहे।
