फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के लिए डीएम से मिले पूर्व मंत्री
Jhansi News - मूंगफली की केन्द्रों पर बिक्री की भी शिकायत ज्ञापन में शामिल किसान मूंगफली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, मिला आश्वासन फोटो नंबर 12 प्रशासनिक अफसरों से बात क

झांसी,संवाददाता किसानों और फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां किसानों की समस्याओं को भी रखा। जिसमें बताया कि मूंगफली खरीद केन्द्रों पर कमीशन खोरी हो रही है। कुछ गुस्साए किसान कलेक्ट्रेट भी पहुंचे। डीएम ने बात करते हुए एसडीएम को निर्देश दिए।
किसानों की मूंगफली पैदावार ज्यादा हुई तो कई किसनों ने क्रय केन्द्र खुलने के इंतजार में उपज बेची नहीं थी। केन्द्र खुल गए है पर वहां किसानों ने कमीशन खोरी की शिकायत की। इसी शिकायत पर कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने डीएम से बात की। जिस पर उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वास्तविक स्थिति देंखे ताकि किसानों को दिक्कत न हो।
एसडीएम को केन्द्रों ने बताया कि अधिकांश लक्ष्य समाप्त हो गए है। इस पर कांग्रेसियों ने केन्द्रों के लक्ष्यों को बढ़ाने की मांग की। इधर डीएम अविनाश कुमार ने भी भरोसा दिया कि किसानों को मूंगफली का समर्थन मूल्य दिलाया जायेगा। उन्होने यूरिया की किल्लत खत्म करने के बारे में बताया कि विक्री केंद्रों पर यूरिया की मात्रा बढ़ाकर भेजी जा रही है ताकि किसानों को यूरिया आसानी से मिल सकें।
वहीं जेल चौराहा पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नगर निगम द्वारा हटाये जाने की समस्या के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट से बात की। दुकानदारो की समस्या के समाधान के रुप में सड़क से काफी पीछे हटकर दुकान लगाने पर नगर निगम व दुकानदारों के बीच सहमति कराई गई । इस दौरान मनीराम कुशवाहा, राजेन्द्र सिंह यादव, इम्तियाज हुसैन, वैभव बट्टा, अमीर चंद आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू आदि मौजूद रहें।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।