पैदल जा रहे वृद्ध को वाहन ने कुचला, मौत
Jhansi News - पैदल जा रहे वृद्ध को वाहन ने कुचला, मौतगांव परसा मोड़ पर हुआ हादसा, परिवार में कोहराम, पुलिस जांच में जुटीफोटो नंबर 05 श्रीप्रकाश यादव (फाइल फोटो)।झांस

झांसी, संवाददाता टहरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव परसा के पास तेज वाहन ने पैदल जा रहे वृद्ध का कुचल दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव परसा निवासी श्रीप्रकाश यादव (70) किसान व पशुपालक थे। बीती देर रात वह कहीं जा रहे थे। जैसे ही परसा मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहा वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वह उछलकर दूर गिरे और वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। वहां पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। यहां लाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गांव परसा मोड़ पर बीती देर रात हादसे में हुई वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वह फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने बताया कि पिता घर से पशुओं को देखने बाड़े में जा रहे थे। तभी मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उसकी मौत हो गई। लोगों की मानें तो उनके चार बेटे हैं। उनकी मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।