मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग तेज
मऊरानीपुर (झांसी)। संवाददाता मऊरानीपुर को जिला बनाने के लिए मांग जोर पकड़ने लगी है।...

मऊरानीपुर (झांसी)। संवाददाता
मऊरानीपुर को जिला बनाने के लिए मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला बनाओ समिति के कार्यकर्ताओं ने गांवों में भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से हस्ताक्षर करवाकर अभियान के लिए सहयोग मांगा।
गांव खिलारा में हुई बैठक में समिति के सदस्य हनीफ मलिक ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में बताया कि मऊरानीपुर सूबे की सबसे बड़ी तहसील है। यहां से जिला मुख्यालय काफी दूर है। जिससे ग्रामीणों का दिन आने जाने में ही निकल जाता है। सुदूरवर्ती ग्रामों के लोग तो समय से जिला मुख्यालय से वापस नही आ पाते है। उन्होंने कहा, जब तक मऊरानीपुर जिला नहीं बन जाता, तब तक इसका विकास संभव नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मऊरानीपुर को जिला बनाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों से हस्ताक्षर करवाए गए। कहा, जब तक मऊरानीपुर जिला नहीं बन जाता, तब तक मांग जारी रहेगी। इस दौरान दीनदयाल गुप्ता, जयप्रकाश खरे, इमरान मंसूरी, जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र यादव, मानवेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
