ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीडिफेंस कॉरिडोर झांसी संग पूरे बुन्देलखण्ड को रोजगार देगा : रीता बहुगुणा

डिफेंस कॉरिडोर झांसी संग पूरे बुन्देलखण्ड को रोजगार देगा : रीता बहुगुणा

झांसी।संवाददाता भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर, झांसी संग पूरे...

डिफेंस कॉरिडोर झांसी संग पूरे बुन्देलखण्ड को रोजगार देगा : रीता बहुगुणा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीFri, 17 Sep 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी।संवाददाता

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि डिफेंस कॉरिडोर, झांसी संग पूरे बुन्देलखण्ड को रोजगार देगा। सपा सरकार के दौरान बने एरच बांध पर कहा कि जल्द ही इसकी जांच होगी और जो भी दोषी मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी।

झांसी-ग्वालियर रोड पर अम्बावाय में स्वतंत्रता सेनानी रामनाथ खैरा की 111 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आईं रीता बहुगुणा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने डिफेंस कॉरिडोर के लिए अड़ गए थे। इसी का नतीजा है कि बुन्देलखण्ड को यह सौगात मिली।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान उप्र में बेरोजगारी 17.5 प्रतिशत तक, पर योगी सरकार में यह प्रतिशत सिर्फ 4.5 रह गया है। दावा किया कि प्रदेश में डेढ़ लाख नौकरियां दी गई हैं, जिसमें 33 हजार महिलाएं भी हैं।

उन्होंने कहा सपा सरकार में बने एरच बांध निर्माण में बड़ा घोटाला किया गया है। जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही केन बेतवा लिंक पर काम शुरू होगा, जिसका फायदा बड़े क्षेत्रफल के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रहे हैं वह गांधी ग्राम सभा की योजना को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव में देश के 146 उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सरकार सम्मान कर रही है जिन्होंने आजादी के लिए बड़ा योगदान दिया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े