ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीएक महीने में उखड़ी सड़क

एक महीने में उखड़ी सड़क

गांव लारौन में महीने भर पहले पड़ी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाए हैं। बताया, सड़क पर घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। शिकायत उपजिलाधिकारी से की...

एक महीने में उखड़ी सड़क
हिन्दुस्तान टीम,झांसीWed, 31 Jan 2018 06:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव लारौन में महीने भर पहले पड़ी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाए हैं। बताया, सड़क पर घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। शिकायत उपजिलाधिकारी से की है।

एसडीएम को भेजे शिकायती पतर में लारौन थाना कटेरा निवासी आदित्य प्रताप सिंह सहित अन्य ने बताया कि पंचायत भवन से सरकारी कुआं तक सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन, सड़क एक महीने भी नहीं चल सका। उन्होंने प्रधान पर आरोप लगाया। बताया, सड़क पर सही मटेरियल नहीं लगाया गया। सीमेंट, गिट्टी की मात्रा बेहद कम रखी गई। मिट्टी का इस्तेमाल किया गया। सड़क के लिए ग्रामीण काफी समय से मांग कर रहे थे। लेकिन, एक महीने में ही सड़क उखड़ गई। ग्रामीणों की मानें तो सड़क पर खड़ंजा लगे थे। जिन्हें उखाड़ दिया। फिर सड़क बनाई। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें