ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीमहोबा-खजुराहो विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस ने किया निरीक्षण

महोबा-खजुराहो विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस ने किया निरीक्षण

झांसी। संवाददाता रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ़ खान ने गुरुवार सीआरएस स्पेशल...

महोबा-खजुराहो विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,झांसीFri, 30 Jul 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

झांसी। संवाददाता

रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर-पूर्व परिक्षेत्र मोहम्मद लतीफ़ खान ने गुरुवार सीआरएस स्पेशल ट्रेन से महोबा- खजुराहो रेलखंड का निरीक्षण कर विद्युतीकरण कार्य को देखा। इस दौरान सीआरएस ने ट्रैक, पॉइंट्स, सिग्नल, ओएचई, खंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशन, सिग्नल इंस्टालेशन आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उक्त खंड में इलेक्ट्रिक इंजन का स्पीड ट्रायल कराया।

गौरतलब है कि झांसी मंडल के ज्यदातर भाग विद्युतीकृत है। शेष बचे ब्रॉड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। 64 किलोमीटर लम्बे महोबा-खजुराहो रेलखंड में 50 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य कराया गया है। यह कार्य महोबा-खजुराहो-उदयपुरा खंड के अंतर्गत किया गया है। उक्त खंड में खजुराहो से उदयपुरा के मध्य विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। उक्त कार्य होने के बाद महोबा-खजुराहो- ललितपुर रेल खण्ड पूर्णत: विद्युतीकरण हो जाएगा। इस मौके पर डीआरएम संदीप माथुर, चीफ डीईई सतीश कोठारी , वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व) सतीश चन्द्र दुबे, सीनियर डीईई रजत कुमार सिंह, सीनियर डीओएम शशिकांत त्रिपाठी, सीनियर डीएसओ अशोक प्रिय गौतम, उप मुख्य विद्युत् इंजिनीयर (कोर) एसएन राय सहित मण्डल के अफसर, निरीक्षक व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें