झांसी में तीन लाख की रंगदारी मांगने की शिकायत
झांसी। संवाददाता रंगदारी न देने पर मकान निर्माण का कार्य रुकवाने से परेशान...

झांसी। संवाददाता
रंगदारी न देने पर मकान निर्माण का कार्य रुकवाने से परेशान दंपति ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र सौंपा। दंपति का आरोप है कि दबंग उसे मकान निर्माण के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग कर रहे है।
मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के करैरा के पास रहने वाले रविन्द्र तिवारी अपनी पत्नी श्रीमती रीना तिवारी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां शिकायत करते हुए बताया कि उसने सीपरी बाजार थानान्र्तगत आईटीआई कालोनी क्षेत्र में प्लॉट खरीदा है। जिस पर वह निर्माण करा रहा है। इसी दौरान कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उसके मकान का निर्माण कार्य रुकवाते हुए उससे तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगे। जिसे न देने पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए उसे धमकाया। वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा। जहां उसकी सुनवाई न होने से उसने एसएसपी से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
