सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
Jhansi News - झांसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुधाकर पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण, सफाई और मरीजों की देखभाल का जायजा लिया। गर्भवती महिलाओं के इलाज पर...

झांसी, संवाददाता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुधाकर पांडे ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण और इमरजेंसी में रखे रजिस्टर की जांच के अलावा साफ-सफाई का जायजा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी की जांच की। काउंटर पर दवा लेने आये मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, वार्ड, पैथोलॉजी, एक्सरे रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। सीएमओ ने गर्भवती महिलाओं के इलाज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर गरीब मरीज तक पहुंचना चाहिए।इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से बात की और प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना।मरीजों से वार्ता करते हुए उन्होंने स्वच्छ पेयजल के साथ ही ताजा भोजन खाने की नसीहत दी।वहीं,जंक और फास्ट फूड से बचने की भी सलाह दी।अस्पताल में स्टाफ की कमी पर उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल में स्टाफ की तैनाती की जल्द व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी राठौर,सतेंद्र तिवारी,डॉ विपिन,डॉ साधना राजपूत, फार्मासिस्ट शरद गुबरेले,संतोष कुमार,भरत कुमार,संदीप नामदेव,अशोक कुमार,नर्स प्रमुख शशि पटेल,रचना,प्रीति सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।