ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीस्वच्छ सर्वेक्षण 2018: सफाई के सूत्रधारों को हुआ सम्मान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018: सफाई के सूत्रधारों को हुआ सम्मान

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झांसी को देश में 60वां एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर शनिवार नगर निगम परिसर में सफाई हवलदारों, वाहन चालकों एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर मेयर रामतीर्थ सिंघल के...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झांसी को देश में 60वां एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर शनिवार नगर निगम परिसर में सफाई हवलदारों, वाहन चालकों एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर मेयर रामतीर्थ सिंघल के...
1/ 2स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झांसी को देश में 60वां एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर शनिवार नगर निगम परिसर में सफाई हवलदारों, वाहन चालकों एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर मेयर रामतीर्थ सिंघल के...
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झांसी को देश में 60वां एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर शनिवार नगर निगम परिसर में सफाई हवलदारों, वाहन चालकों एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर मेयर रामतीर्थ सिंघल के...
2/ 2स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झांसी को देश में 60वां एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर शनिवार नगर निगम परिसर में सफाई हवलदारों, वाहन चालकों एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर मेयर रामतीर्थ सिंघल के...
हिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 14 Jul 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में झांसी को देश में 60वां एवं प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर शनिवार नगर निगम परिसर में सफाई हवलदारों, वाहन चालकों एवं सफाई कर्मचारियों के योगदान पर मेयर रामतीर्थ सिंघल के मुख्य आतिथ्य एवं नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 35 हवलदार, 15 वाहन चालक एवं प्रत्येक वार्ड से दो-दो सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया।

नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में सभी का विशेष योगदान रहा है। इस कारण ही नगर निगम को सम्मान प्राप्त हुआ है। शहर की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं यथावत रूप से सभी को मिलती रहे, इस सम्मान के साथ अब हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में झांसी सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि नगर निगम के कार्यों की सराहना कर आम नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छता अपनाने के लिये खुद के व्यवहार में परिवर्तन आवश्यक है। जनता चाह ले कि गंदगी न करेंगे और न करने देंगे तो निश्चित रूप से झांसी और अधिक गौरव प्राप्त कर सकता हे। कार्यक्रम में सफाई हवलदारों व वाहन चालकों के अलावा नगर निगम के 60 वार्डों से प्रत्येक एक वार्ड में तैनात दो-दो सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह, जोनल सैनेटरी अधिकारी रविचन्द्र निरंजन , पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर के निरंजन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें