ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीस्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति ने दी वार्ड के कार्यों की जानकारी

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति ने दी वार्ड के कार्यों की जानकारी

नगर निगम के वार्ड नम्बर 15 खुशीपुरा में बुधवार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में हुई। समिति अध्यक्ष ने प्रगति आख्या प्रस्तुत कर वार्ड में किये...

स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति ने दी वार्ड के कार्यों की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,झांसीWed, 30 May 2018 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के वार्ड नम्बर 15 खुशीपुरा में बुधवार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में हुई। समिति अध्यक्ष ने प्रगति आख्या प्रस्तुत कर वार्ड में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। नगर आयुक्त ने कहा कि वातावरण समिति पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। नगर विकास मंत्री के आदेश पर सभी वार्डों में स्वच्छ वातावरण समिति का गठन किया गया है। समितियां वार्ड को खुले में शौचमुक्त करने एवं स्वच्छ रखने के लिये लोगों को घरों का सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन एजेंसी को देने के लिये लोगों को जागरुक कर रही है।

नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को आदेश दिये किय सम्पूर्ण स्वच्छता का पालन कर हाल में किया जाना चाहिये। सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय में नियमित रूप से साफ सफाई हो व कीटाणु नाशक पदार्थ का छिड़काव अवश्य किया जाना चाहिये। साथ ही किसी भी गली व मुख्य मार्ग पर कूडा दिखाई नहीं देना चाहिये। बैठक में वार्डवासियों ने नाला कब्जा होने की शिकायत की। इस पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक व अवर अभियंता को आदेश दिये कि नालों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करें। जिससे प्रोपर सफाई हो सके। इस मौके पर सभासद पुष्पेन्द्र सिंह, समिति अध्यक्ष बृजेश राय, उमाशंकर भाषने, पुष्पेन्द्र वर्मा, कामनी सेन, नरेश वर्मा, दिलीप पेंटर, रघुवीर सोलंकी, सुरेश चन्द्र गोपी, मोंटी वर्मा, गौरव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन जिला जन कल्याण महासमिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें