सीडीओ के निर्देश, मरीज का इलाज करें रेफर न करें
झांसी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद ने निजी अस्पतालों को गर्भवती महिलाओं की मृत्यु पर नोटिस जारी किया। उन्होंने चिकित्सकों को नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर...
झांसी,संवाददाता जिला स्वास्य समिति की विकास भवन सभागार में सीडीओ जुनैद अहमद ने समीक्षा की। उन्होंने सीएचसी मऊरानीपुर से रेफरल हुई गर्भवती महिलाओं की निजी अस्पतालों में मृत्यु होने पर निजी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सीडीओ बोले मरीज का इलाज करें। रेफर न करें।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर नवजात बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाए। जनपद में टीकाकरण सहित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत भी ग्रामीण क्षेत्र में एमओआईसी क्षेत्र का भ्रमण करें।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा सीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक सहित बच्चा एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहां की जमीनी स्तर पर यदि गर्भवती महिलाओं का समुचित टीकाकरण व बच्चों के टीकाकरण पर अधिक फोकस किया जाए। चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मातृ मृत्यु दर में कमी ले जाने के प्रयासों में तेजी लाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समीक्षा की। कहा,गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराएं। सुरक्षित प्रसव कराया जाएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना/ बामौर व राजघाट से संदर्भित गर्भवती महिलाओं के केसों में मृतक होने के कारणों की जानकारी ली। संबंधित निजी अस्पतालों पर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ सुधाकर पाण्डेय, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ पी के कटियार, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ राज नारायण, डॉ राजीव भदौरिया, एसीएमओ डा.एन के जैन, डॉ रवि शंकर, डॉ राम बाबू,डॉ आरके सक्सेना,डा रमाकांत, डीएमसी आदित्य जयसवाल, डीसीओ रजनीश मिश्रा, वीसीसीएम गौरव वर्मा सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गोल्डन कार्ड की मुनादी से दें जानकारी
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा हुई। कहा कि जनपद में अंत्योदय कार्डधारक परिवारों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाएं। प्रत्येक विकासखंड में ऐसे गांव को चिन्हित किया जाए। फोकस करते हुए कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से जानकारी दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।