ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीहादसे में जीजा-साले की मौत, एक नाजुक

हादसे में जीजा-साले की मौत, एक नाजुक

गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास तेज बोलेरो कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।...

गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास तेज बोलेरो कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।...
1/ 2गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास तेज बोलेरो कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।...
गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास तेज बोलेरो कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।...
2/ 2गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास तेज बोलेरो कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,झांसीSat, 21 Jan 2023 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी (गुरसरांय), संवाददाता

गुरसरांय थाना क्षेत्रान्तर्गत कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास तेज बोलेरो कार ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ककरबई थाना क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी ईश्वरदास (45) बेटा नाथूराम शुक्रवार की देर रात अपने साले टोडीफतेहपुर के गांव पुरा निवासी रामस्वरूप (37) बेटा स्व. सुंदरलाल व गांव के साथी वृंदावन के साथ गुरसरांय आ रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर कोटरा सड़क पर गांव गढ़बई के पास पहुंचे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़े गए। वहीं ईश्वरदास व रामस्वरूप कार की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वृंदावन उछलकर दूर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में ग्रामीण मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का जायजा लिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को सीएचसी गुरसरांय भिजवाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। गुरसरांय थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। किसी तरह की शिकायत आने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें