ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीजहरखुरानी रोकने के लिये प्लेटफार्म पर निकाली जागरूकता रैली

जहरखुरानी रोकने के लिये प्लेटफार्म पर निकाली जागरूकता रैली

जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने के लिये रविवार जीआरपी एवं आरपीएफ ने मित्र योजना के सदस्यों के साथ मिलकर रेलवे प्लेटफार्म पर जनजागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर प्लेटफार्म पर आने जाने वाली ट्रेनों में...

जहरखुरानी रोकने के लिये प्लेटफार्म पर निकाली जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,झांसीSun, 04 Nov 2018 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने के लिये रविवार जीआरपी एवं आरपीएफ ने मित्र योजना के सदस्यों के साथ मिलकर रेलवे प्लेटफार्म पर जनजागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर प्लेटफार्म पर आने जाने वाली ट्रेनों में सवार यात्रियों को पम्पलेट बांटे गये।

दीपावली के त्योहार पर यात्रियांे की भीड़ देख सक्रिय अपराधियों एवं जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने के लिये जीआरपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी अशोक कुमार यादव के साथ आरपीएफ मित्र योजना समिति के सदस्यों ने प्लेटफार्म पर जनजागरुकता रैली निकाली। प्लेटफार्म पर आने जाने वाली सभी गाड़ियों में यात्रियों को पम्पलेट वितरण कर सचेत रहने को कहा गया। वहीं संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल इसकी जानकारी सम्बंधित फोर्स को देने की बात कहीं। यात्रियों को हेल्प लाइन नम्बर 182 के इस्तेमाल के लिये जागरुक किया। इस मौके पर मित्र योजना समिति के सदस्यों ने प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में गंदगी न फैलाने की अपील की। जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारी व कुली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें