नया ट्रांसफार्मर मं खराब निकला, ग्रामीणों में गुस्सा
Jhansi News - नया ट्रांसफार्मर मं खराब निकला, ग्रामीणों में गुस्साझांसी (मऊरानीपुर), संवाददातामऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम हरपुरा के लिए भेजा गया नया ट्रांसफार

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम हरपुरा के लिए भेजा गया नया ट्रांसफार्मर भी खराब निकला। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव की बिजली की समस्या जस की तस होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के लिए लगा सौ केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर एक माह से अधिक समय से खराब चल रहा है। जिससे ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य बाधित चलने के अलावा किसानों के खेतों की सिंचाई भी नही हो पा रही है। इस बारे में उपभोक्ताओं द्वारा बिजली विभाग को बार-बार अवगत कराने जाने के बाद भेजा गया नया ट्रांसफार्मर भी खराब निकलने से हरपुरा गांव निवासी रमेश श्रीवास, बौबी सिंह बुंदेला, बब्लू सिंह बुंदेला, हीरालाल कुशवाहा, ओमपाल अहिरवार, छत्रपाल अहिरवार, चंद्रवीर अहिरवार, संतराम आदि ने संबंधित बिजली विभाग भेजा गया खराब ट्रांसफार्मर की जगह पर सही विद्युत उपकरण भेजे जाने की मांग की है। वही ग्राम पंचायत खिलारा में डली विद्युत केविल में बार बार खराबी आने से ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य एवं किसानों की सिंचाई प्रभावित होती रहती है। बुधवार को एक बार फिर से केविल खराब हो जाने से ग्राम में दिन भर विद्युत का संचार ठप्प रहा। ग्राम के उपभोक्ताओं ने संबंधित बिजली विभाग से खिलारा गांव के लिए नई केविल बदले जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।