ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीपानी को लेकर फूटा गुस्सा, थाने पर दिया धरना

पानी को लेकर फूटा गुस्सा, थाने पर दिया धरना

सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...

सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...
1/ 3सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...
सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...
2/ 3सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...
सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...
3/ 3सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और...
हिन्दुस्तान टीम,झांसीWed, 21 Aug 2019 09:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्ताह भर से गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर बुधवार शहरवासियों को गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारी, कामगार, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कर काफी संख्या में लोग थाने के बाहर आ धमके और धरने पर बैठ गए। विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने जिम्मेदार से पानी मांगा। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, सीओ टहरौली ने जल्द पेयजल आपूति सुचारू किए जाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

नगर की पेयजल आपूर्ति कई दिनों से बाधित चल रही है। एक बड़ी आबादी बूंद-बूंद को तरस रही है। वहीं शिकायतों के बाद भी नतीजा सिफर रहने से बुधवार बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित हो गए। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद किए और आम नागरिकों के साथ बरुआसागर थाना प्रांगण के बाहर आ धमके। लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जल संस्थान विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। थाना पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग पर अड़ गए। व्यापारियों ने ऐलान किया जब तक पानी नहीं मिलेगा, बाजार बंद रखकर धरना प्रदर्शन किया। सूचना पर तहसीलदार राकेश कुमार, सीओ टहरौली ठाकुर दीन पाल, अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा, रमाशंकर दुबे, रानीपुर जेई अजय यादव सहित अन्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं मानें। बाद में तहसीलदार राजेश कुमार ने विभागीय अफसरों से बात की। उन्होंने कहा, 48 घण्टे के अंदर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। तब कहीं जाकर लोग धरने से उठे। इस मौके पर सन्दीप जैन सिघई, राजीव बिरथरे जयप्रकाश बिरथरे शिवप्रसाद अग्रवाल संदीप सेठ,प्रमोद रिछारिया, शंकर अग्रवाल,धीरज अग्रवाल, पवन होटल ,अमित गुरवाणी ,संजय अलया,रसीद खांन, राजकुमार जैन,आदि उपस्थित रहे ।

बोले, तहसीलदार-एक्सईएन

मौके पर पहुचे तहसीलदार राकेश कुमार ने कहा कि पानी की सप्लाई गुरुवार को या शुक्रवार को चालू हो जायेगी। जैन मंदिर रोड और मोहल्लों मोहल्लों में पानी नहीं आ रहा उसका समाधान भी 15 दिनों में कर दिया जाएगा। जल संस्थान के एक्सईएन कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि जल्द से जल्द 48 घंटे में जलापूर्ति चालू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। बोले, सिल्ट आदि की सफाई भी जरूरी है। जिस वजह से दिक्कतें आ रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें