Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसी68-Year-Old Woman Dies Under Suspicious Circumstances in Jhansi Property Dispute Alleged

मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद 68वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध मौत

मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद 68वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध मौतबेटी ने बहुओं पर लगाया हत्या का आरोप, वृद्धा का जला हुआ था पैरफोटो नम्बर 10 वृद्धा की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 29 Aug 2024 05:04 PM
share Share

झांसी,संवाददाता आजादपुरा में रहने वाली 68वर्षीय वूद्धा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत से पहले बहुओं ने वृद्ध सांस से दो मकानों की रजिस्ट्री करा ली थी। बेटी ने मौत के बाद वृद्ध मां का पैर जला होने व रजिस्ट्री की बात सामने आने के बाद हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे प्रकरण को प्रापर्टी को लेकर विवाद बता रही है।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आजादपुरा में रहने वाली 68वर्षीय बतीदेवी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बेटी जानकी का आरोप है कि उसके पिता सरनाम राजपूत रेलकर्मी थे। 12 साल पहले सरनाम की मौत के बाद वह मां की देखभाल कर रही थी। 8 माह पहले मां को लकवा मार गया था। चलने-फिरने में असमर्थ होने के कारण उनका ग्वालियर से इलाज चल रहा था। 15 अगस्त को भाभी अचानक आई और लड़ाई-झगड़ा कर मां को जबरन साथ ले गई और मकान की रजिस्ट्री करा ली। फिर छोटी भाभी को बुलाकर दूसरे मकान की रजिस्ट्री करा ली। दोनों मकान हड़पने के बाद छोटी भाभी मां को तालबेहट ले गई। सुबह पता चला कि मां बतीदेवी की मौत हो गई। मौत के बाद शव को बड़ी भाभी के घर लाकर उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसकी जानकारी होने पर जब वह पहुंची तो देखा कि मां का पैर जला हुआ था। जानकी ने आरोप लगाया कि उसकी मां की मारपीट कर जलाया गया है। इसकी सूचना उसने प्रेमनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बहुओं का आरोप है कि बतीदेवी को रखकर बेटी ने करीब 30 से 40 लाख रुपए की प्रॉपर्टी बेच दी। वह बीमार थी, इस कारण उनकी मौत हो गई।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह कहते हैं कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 68 वर्षीय वृद्धा मौत हो गई है। प्रॉपर्टी को लेकर बहुओं व बेटियों के बीच विवाद हो गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिवार से तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें