ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसी23 दिन की गेहूं खरीद पहुंचाएगी लक्ष्य के करीब

23 दिन की गेहूं खरीद पहुंचाएगी लक्ष्य के करीब

23 दिन की गेहूं खरीद पहुंचाएगी लक्ष्य के करीब

23 दिन की गेहूं खरीद पहुंचाएगी लक्ष्य के करीब
हिन्दुस्तान टीम,झांसीSun, 07 Jun 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

झांसी। निज संवाददाता‘कोरोना लॉकडाउन ने गेहूं की खरीद को 15 दिन विलम्ब से शुरू कराया और अब इसी को देखते हु़ए शासन ने भी क्रय केन्द्रों को एक बार फिर लक्ष्यों को पूरा करने का मौका दे दिया। बढ़ी अवधि के दौरान अब गेहूं खरीद के लिए क्रय केन्द्रों को 23 दिन का वक्त मिला है, ताकि अधिक से अधिक क्रय केन्द्र खरीद कर सके। जिसके लिए क्रय केन्द्रों को अधिक से अधिक खरीद करने के लिए प्रेरित किया जा रहा। विपणन विभाग की मानें तो बढ़ी अवधि लक्ष्यों के करीब पहुंचा देगी। जिले भर के लिए शासन की ओर से गेहूं खरीद का लक्ष्य 94 हजार एमटी दिया गया था। यह कोरोना काल के पहले ही तय हो गया था। अचानक कोरोना से गेहूं खरीद एक अप्रैल की जगह 15 अप्रैल से शुरू कराई गई। जिले भर के लिए गाइड लाइन अनुसार 73 क्रय केन्द्रों पर खरीद शुरू हुई, छह क्रय केन्द्र बढ़े और अब 79 क्रय केन्द्रों पर खरीद हो रही है। अब तक कुल 57 हजार एमटी खरीद हुई। शासन ने खरीद अवधि 30 जून करके विपणन विभाग को राहत दी और विभाग भी एड़ी चोटी का जोर लगाकर खरीद लक्ष्यों को पूरा करने में लग गया। जिला विपणन अधिकारी अनूप कुमार का कहना है कि अब तक 60 फीसदी खरीद हो चुकी। जिले के 9800 किसान गेहूं बेच चुके। किसानों का 75 करोड़ भुगतान सीधे खातों में हुआ। करीब 35 करोड़ बाकी है, इसके लिए मंगलवार तक हो जाएगा। क्रय केन्द्रों को जरूरी निर्देश जारी किए ताकि अधिक से अधिक गेहूं की खरीद हो सके। हम लक्ष्यों के करीब तक पहुंच जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें