ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीमऊरानीपुर में गूदर बादशाह की देखरेख में निकले आराध्य देव

मऊरानीपुर में गूदर बादशाह की देखरेख में निकले आराध्य देव

प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव का बीती देर रात शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी रहीे। अध्यक्षता विधायक बिहारी लाल आर्य ने की। उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। विशिष्ट...

मऊरानीपुर में गूदर बादशाह की देखरेख में निकले आराध्य देव
हिन्दुस्तान टीम,झांसीTue, 10 Sep 2019 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रांतीय मेला जलविहार महोत्सव का बीती देर रात शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी रहीे। अध्यक्षता विधायक बिहारी लाल आर्य ने की। उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथियों के एसएसपी डा. ओपी सिंह, एपी ग्रामीण राहुल मिठास, उपजिलाधिकारी गुलाबचंद्र राम सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। वहीं एक शाम बच्चों के नाम रही। जिसमें छात्र-छात्राओं ने खूब जलवा बिखेरा।

प्रांतीय मेले का उद्घाटन होते मऊरानीपुर वासी खुशी से झूम उठे। इसी कड़ी में मंगलवार की रात आराध्य देवों के विमान सुखनई नदी के तीर विहार को निकाले गए। गूदर बादशाह के नेतृत्व में निकले आराध्य देवों के विमान आकर्षक छटा बिखेर रहे थे। करीब 30 बड़े विमान व दर्जनों छोटे छोटे ठाकुर जी के विमानों की शोभायात्रा निकाली गई। जिनको पवित्र सुखनई नदी में ले जाकर जल से विहार कराया गया। ठाकुर जी के विमानों के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में लोग मऊरानीपुर में आए। जिन्होंने पूरी रात जागकर विमानों में बिराजे ठाकुर जी के दर्शन करते रहे। नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर की ओर से अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य व अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने सभी विमानों का टीका किया। जिसमें 30 बड़े विमानों का 4101 रुपए एवं छोटे विमानों का 101रुपये से टीका किया। रात्रि में बिहार के बाद सुबह विमानों ने नगर में भ्रमण किया। तथा नगर वासियों ने बड़े ही श्रद्धा के साथ विमानों की पूजा अर्चना कर टीका किया। विमानों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी गुलाबचंद राम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार, कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

रात में हुआ अखिल भारतीय जागरण

मऊरानीपुर। मेला जलविहार महोत्सव में मंगलवार की रात मेला ग्राउंड के मंच पर अखिल भारतीय भगवती जागरण का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक बिहारीलाल आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह नगर पंचायत तालबेहट की अध्यक्ष मुक्ता सोनी, जयशंकर देवलिया भाजपा के जिला अध्यक्ष, जमुना प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। पालिका अध्यक्ष हरीशचंद्र आर्य एवं राजेश बिलाटिया, पार्षदों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा बुंदेलखंड में मऊरानीपुर का यह मेला काफी दूर-दूर तक प्रसिद्ध हो गया है। इससे शामिल होने के लिए लोग महीनों से इंतजार करते हैं। इस मौके पर पंडित राघवेंद्र शर्मा, डॉक्टर रमेश श्रीवास, अमितेश श्रीवास्तव, मोहन पुरवार, नरेंद्र दमेले, महेंद्र पाठक, हरिमोहन दुबे, विनोद सहगल, वीरेंद्र अग्रवाल, राम लखन दुबे, अनुज नायक, अखिलेश सेठ, मनोज मिश्रा, अशोक गिरी, दिनेश जतारिया, लक्ष्मी पांचाल सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें