ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश झांसीहादसे का बना रहता है डर

हादसे का बना रहता है डर

रानीपुर। सिंदरा के सड़क पर 33 केवीए के बिजली के तार झूले की तरह झूल रहे हैं। जिससे आसपास के इलाका डरा-सहमा है। ग्रामीणों की मानें तो यहां से निकलने से भी लोग कतराते हैं। मऊरानीपुर से रानीपुर के गांव...

हादसे का बना रहता है डर
Center,KanpurThu, 01 Jun 2017 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीपुर। सिंदरा के सड़क पर 33 केवीए के बिजली के तार झूले की तरह झूल रहे हैं। जिससे आसपास के इलाका डरा-सहमा है। ग्रामीणों की मानें तो यहां से निकलने से भी लोग कतराते हैं। मऊरानीपुर से रानीपुर के गांव देवरी सिंहपुरा स्थित बिजली उपकेन्द्र पर 33 केवीए की लाइन पहुंचाई गई है। जो सिंदरा से होकर निकली है। नहर के पास सिंदरा को जाने वाली मुख्य सड़क के ऊपर तार बेहद ढीले हैं। जो झूले की तरह झूल रहे हैं। तारों से सनसनाहट होती है। ग्रामीणों की मानें तो यहां ट्रैक्टर सहित अन्य सामान निकालने में दिक्कतें होती हैं। आए दिन हादसे का डर सताता रहता है। कई बार विभाग में शिकायत की गई। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। बताया, कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने विभागीय अफसरों से तारों को कसे जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें