गैर-मुस्लिमों का धर्मांतरण कराने वाला झांगुर बाबा गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेम जाल से फंसाते थे
गैरमुस्लिम गरीब और असहाय लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराने वाला 50 हजार का इनामी जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस ने उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी दबोच लिया है।एक साल से झांगुर बाबा की तलाश हो रही थी।

यूपी एटीएस ने गैर मुस्लिम गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को कई तरह का लालच देकर धर्मांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा और उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया। झांगुर पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। झांगुर बाबा और उसके गिरोह ने एक साल में विदेशी फंडिंग से करोड़ों रुपये की सम्पत्ति बनाई। बड़े शोरूम, बंगला व लग्जरी गाड़ियां खरीद डाली। झांगुर बाबा व उसके साथियों ने खुद व अपनी संस्थाओं के नाम विभिन्न बैंकों में 40 खाते खुलवाए और इसमें अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हो चुका है। यह लोग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म बदलते थे। झांगुर व नसरीन समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की करतूतों की और जानकारियां एटीएस जुटा रही है।
लखनऊ में तीन दिन पहले झांगुर के चंगुल में फंस कर धर्म बदलने वालों ने फिर से अपना पुराना धर्म अपना लिया था। इस दौरान ही पीड़ितों के कई चौंकाने वाले खुलासे के बाद एटीएस ने झांगुर बाबा की तलाश तेज कर दी थी। एटीएस ने पिछले साल झांगुर बाबा के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और धोखाधउ़ी व साम्प्रदायिकता का मुकदमा दर्ज किया था। झांगुर बाबा और नसरीन मूल रूप से बलरामपुर के मधपुर उतरौला का रहने वाला है। कई दिन तक गिरफ्तारी न होने पर इन पर इनाम घोषित किया गया था। झांगुर पिछले काफी समय से लोगों को अपने जाल में फंसाकर इस्लाम कबूलने पर मजबूर करता था। इसके लिए वह और उसके अन्य साथी कई तरह के प्रलोभन युवक-युवतियों को देते थे।
एटीएस के मुताबिक कई पीड़ितों ने बयान दिया है कि दोनों आरोपित विधवा महिलाओं को प्रलोभन देकर, आर्थिक मदद करने के साथ ही शादी कराने का भरोसा देकर जाल में फंसाते थे। कई असहाय लोगों को धमका कर इन लोगों ने धर्म परिवर्तन कराया है।
झांगुर का बेटा व साथी अप्रैल में पकड़े गए
एटीएस के मुताबिक धर्मांतरण में लगे इस गिरोह का सरगना झांगुर बाबा ही है। उसका बेटा महबूब भी उसके साथ इस काम में लगा हुआ था। महबूब और उसके एक साथी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को इसी साल आठ अप्रैल को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये दोनों लखनऊ जेल में ही बंद हैं। इन दोनों ने धर्मांतरण में मदद करने वाले अपने कई साथियों के नाम का खुलासा किया था। इन सभी की तलाश एटीएस कर रही है।
एटीएस रिमाण्ड पर लेगी झांगुर को
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह ने लखनऊ, बलरामपुर समेत कई जिलों में धर्मांतरण कराया है। कई ऐसी जानकारियां है जो अभी सामने नहीं आ सकी है। इस बारे में पूछताछ करने के लिए झांगुर और नसरीन को रिमाण्ड पर लेने के लिए एटीएस कोर्ट में अर्जी देगी।