
जीजा जी बोल रहा हूं...मोबाइल पर युवती को यूं झांसे में लेकर ठग ने ट्रांसफर करा लिए 1.65 लाख
संक्षेप: ठग ने फोन पर कहा कि जीजा जी बोल रहा हूं…तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। वह हॉस्पिटल में सीरियस है, स्कैनर भेज रहा हूं जल्दी रुपये भेजो। युवती झांसे में आ गई। उसने कई बार में 1.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद नंबर बंद होने पर जालसाजी का एहसास हुआ।
ठगी के रोज नए-नए किस्से सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर में सामने आया है जहां एक ठग ने एक युवती को जीजा जी बनकर फोन किया और झांसे में लेकर 1.65 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। अब युवती ने गोरखपुर के एम्स थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस घटना को जो भी सुन रहा है वो परेशान हो जा रहा है। लोगों का कहना है कि ठग यदि इसी तरह सगे-संबंधियों के मुसीबत में होने का हवाला देकर कामयाब होते रहे तो रोजमर्रा की जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाएगी। लोगों के मन में अविश्वास बैठ जाएगा। उधर, पुलिस और जानकार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की एक महिला को जालसाज ने उसका जीजा बनकर कॉल किया। उसने फोन पर कहा कि जीजा जी बोल रहा हूं…तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। वह हॉस्पिटल में सीरियस है, स्कैनर भेज रहा हूं जल्दी रुपये भेजो। युवती झांसे में आ गई और उसने कई बार में 1.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद नंबर बंद होने पर जालसाजी का एहसास हुआ। युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर एम्स थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एम्स थाना क्षेत्र के भगता की रहने वाली सोनी प्रजापति ने केस दर्ज कराया है। सोनी का कहना है उसके पास सुबह 10:30 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने बोला तुम्हारा जीजा ध्रुवराज बोल रहा हूं। तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। हम उनको लेकर हॉस्पिटल में हैं। तुम्हारी दीदी की हालत बहुत गंभीर है। मेरा फोन टूट गया है। इस वजह से मेरे फोन से ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है। रुपए नहीं दे पाने की वजह से इलाज रुका हुआ है।
ठग ने कहा कि वह एक स्कैनर भेज रहा है। इस पर वह (पीड़ित युवती) तत्काल पैसे भेज दे। बाद में वापस कर देंगे। पीड़िता के मुताबिक अपनी दीदी के एक्सीडेंट के बारे में सुनकर वह बुरी तरह घबरा गई। उसने मोबाइल के जरिए स्कैनर पर कई बार में 1.65 लाख रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद पता चला कि कॉल करने वाला जीजा ध्रुवराज नहीं था। इसके बाद युवती ने उसके नंबर पर कई बार कॉल की। फोन करने वाले शख्स ने कॉल रिसीव नहीं की। बाद में मोबाइल बंद कर दिया। तब युवती ने अपनी दीदी और जीजा के घर फोन करके सारी बात बताई।
क्या बोली पुलिस
एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि जालसाजी के इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।





