Hindi NewsUP Newsjeeja ji bol raha hoon by deceiving the girl on mobile thug transferred 1 lakh 65 thousand rupees
जीजा जी बोल रहा हूं...मोबाइल पर युवती को यूं झांसे में लेकर ठग ने ट्रांसफर करा लिए 1.65 लाख

जीजा जी बोल रहा हूं...मोबाइल पर युवती को यूं झांसे में लेकर ठग ने ट्रांसफर करा लिए 1.65 लाख

संक्षेप: ठग ने फोन पर कहा कि जीजा जी बोल रहा हूं…तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। वह हॉस्पिटल में सीरियस है, स्कैनर भेज रहा हूं जल्दी रुपये भेजो। युवती झांसे में आ गई। उसने कई बार में 1.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद नंबर बंद होने पर जालसाजी का एहसास हुआ।

Fri, 4 July 2025 02:54 PMAjay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

ठगी के रोज नए-नए किस्से सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर में सामने आया है जहां एक ठग ने एक युवती को जीजा जी बनकर फोन किया और झांसे में लेकर 1.65 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। अब युवती ने गोरखपुर के एम्स थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस घटना को जो भी सुन रहा है वो परेशान हो जा रहा है। लोगों का कहना है कि ठग यदि इसी तरह सगे-संबंधियों के मुसीबत में होने का हवाला देकर कामयाब होते रहे तो रोजमर्रा की जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाएगी। लोगों के मन में अविश्वास बैठ जाएगा। उधर, पुलिस और जानकार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र की एक महिला को जालसाज ने उसका जीजा बनकर कॉल किया। उसने फोन पर कहा कि जीजा जी बोल रहा हूं…तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। वह हॉस्पिटल में सीरियस है, स्कैनर भेज रहा हूं जल्दी रुपये भेजो। युवती झांसे में आ गई और उसने कई बार में 1.65 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद नंबर बंद होने पर जालसाजी का एहसास हुआ। युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर एम्स थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: शाही ईदगाह को लेकर आज हाईकोर्ट सुना सकता है अहम फैसला

एम्स थाना क्षेत्र के भगता की रहने वाली सोनी प्रजापति ने केस दर्ज कराया है। सोनी का कहना है उसके पास सुबह 10:30 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने बोला तुम्हारा जीजा ध्रुवराज बोल रहा हूं। तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया है। हम उनको लेकर हॉस्पिटल में हैं। तुम्हारी दीदी की हालत बहुत गंभीर है। मेरा फोन टूट गया है। इस वजह से मेरे फोन से ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहा है। रुपए नहीं दे पाने की वजह से इलाज रुका हुआ है।

ये भी पढ़ें:महिला लेखपाल की चीख सुन तहसील से थाने तक मचा हड़कंप, बॉयफ्रेंड की हरकत सामने आई

ठग ने कहा कि वह एक स्कैनर भेज रहा है। इस पर वह (पीड़ित युवती) तत्काल पैसे भेज दे। बाद में वापस कर देंगे। पीड़िता के मुताबिक अपनी दीदी के एक्सीडेंट के बारे में सुनकर वह बुरी तरह घबरा गई। उसने मोबाइल के जरिए स्कैनर पर कई बार में 1.65 लाख रुपये भेज दिए। कुछ देर बाद पता चला कि कॉल करने वाला जीजा ध्रुवराज नहीं था। इसके बाद युवती ने उसके नंबर पर कई बार कॉल की। फोन करने वाले शख्स ने कॉल रिसीव नहीं की। बाद में मोबाइल बंद कर दिया। तब युवती ने अपनी दीदी और जीजा के घर फोन करके सारी बात बताई।

क्या बोली पुलिस

एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि जालसाजी के इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |