अभियान के दौरान सौ युवाओं ने ली सदस्यता
अभियान के दौरान सौ युवाओं ने ली सदस्यताहा कि प्रदेश का युवा भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। रोजगार के मुद्दे पर यह सरकार फेल साबित हो रही है। पू
महराजगंज। क्षेत्र के केवटली स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर पीजी कॉलेज में मंगलवार पीडीए जागरूकता अभियान के दौरान सौ युवाओं ने पौधारोपण कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। सपा प्रदेश सचिव शैलेश यादव ने कहा कि प्रदेश का युवा भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हैं। रोजगार के मुद्दे पर यह सरकार फेल साबित हो रही है। पूर्व मंत्री संगीता यादव ने कहा कि सरकारी विभागों की भर्ती में परीक्षा के पेपर लीक हो रहे है। इससे छात्रों का काफी समय व रुपया नुकसान हो रहा है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राम जतन यादव, जय सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, दीनानाथ सिंह, ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार, विवेक, आकाश मौर्य, कलराज यादव, विमल मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे। खड़ंजा पर पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बम्बावन गांव के पुरवा गुलराघाट में मंगलवार को खड़ंजे पर गंदा पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्र के गुलराघाट निवासी दरोगा निषाद का आरोप है कि गांव का ही अरविंद घर के सामने से जा रहा था। खड़ंजे पर पानी बहाने को लेकर विवाद कर लिया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष से दरोगा निषाद और अरविन्द निषाद घायल भी हो गए। चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह ने मामले को संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर दरोगा निषाद और अरविन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
कजगांव में लगा जिरियाट्रिक शिविर
जौनपुर। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कजगांव में मंगलवार को जिरियाट्रिक शिविर लगाया गया। चिकित्साधिकारी डा. चन्द्र प्रकाश पाण्डेय व अध्यक्ष फार्मासिस्ट राजेश यादव ने विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दी। रोग से बचाव के उपाए बताते हुए दवाएं दी। योग प्रशिक्षक जगदीश यादव व नीतू यादव ने विभिन्न रोगों में लाभकारी आसन व प्राणायाम कराया। साथ ही आहार-विहार के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर महेन्द्र सोनकर समेत अन्य मौजूद रहे।
डीआईओएस कार्यालय पर धरना 16 को
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) की ओर से 16 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें डेढ़ दर्जन विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोकने, समयवद्ध चयन प्रोन्नति वेतनमान न करने, एनपीएस को अपडेट न करने व पुरानी पेंशन बहाली समेत 20 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजकेसर यादव ने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में धरने में पहुंचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।