Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsYouth Empowerment and National Unity Discussed at First Meeting of Rashtrawadi Naujawaan Sabha in Jaunpur
राष्ट्रवादी नौजवान सभा की बैठक में शिक्षा पर जोर

राष्ट्रवादी नौजवान सभा की बैठक में शिक्षा पर जोर

संक्षेप: Jaunpur News - जौनपुर में राष्ट्रवादी नौजवान सभा की पहली बैठक हुई। बैठक में युवाओं की भूमिका, शिक्षा और कौशल विकास पर चर्चा की गई। कहा गया कि युवा राष्ट्र की नींव हैं और उन्हें सामाजिक न्याय और उद्यमिता में सक्रिय...

Mon, 28 July 2025 12:55 AMNewswrap हिन्दुस्तान, जौनपुर
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रवादी नौजवान सभा की पहली बैठक शनिवार को लाइनबाजार स्थित जिलापंचायत के डाक बंगले में हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह के निर्देशन में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कहा कि देश के प्रति समर्पित युवा हमारे राष्ट्र की नींव हैं। जिनकी भूमिका सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम है। प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने कहा सरकार की जिम्मेदारी है कि आम आदमी को शिक्षा चिकित्सा सस्ते दर पर मिले। जिला संरक्षक अशोक सिंह सेउर ने कहा देश को आगे बढ़ाने में युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता, सामाजिक सेवा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके अतिरिक्त इस बैठक में देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और सामाजिक न्याय के प्रति भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को केंद्र में रखा गया। जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा भगत सिंह का जीवन और उनके विचार आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। हमारा उद्देश्य उनके बलिदान को याद रखते हुए एकजुट होकर देशहित में कार्य करना है। बैठक में युवाओं ने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। कारगिल में बलिदान सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। संचालन अशोक सिंह ने किया। इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अब्बास, रमेश बिंद, पिंटू चौहान, उत्कर्ष सिंह, राजू यादव, नितेश कन्नौजिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।