घर के दरवाजे पर बैठे भाईयों को मनबढ़ो ने पीटा
Jaunpur News - जफराबाद के शिवापार गांव में शनिवार को एक युवक और उसके चचेरे भाई पर मनबढ़ युवकों ने हमला किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लकी यादव ने थाने में शिकायत दी है कि चार युवकों ने उन पर हमला...

जफराबाद। जौनपुर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में शनिवार को घर के सामने बैठे हुए युवक व उसके चचेरे भाई को गांव के ही मनबढ युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
गांव निवासी लकी यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार को वह और उसका चचेरा भाई प्रिंस यादव अपने दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे।इतने में ही गांव के चार मनबढ़ युवको ने आकर उन्हें गाली देते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया।दोनो किसी तरह दोनो घर के अंदर भाग कर अपनी जान बचाई।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि आशीष गौतम,हेमंत गौतम, आदित्य गोरख गौतम सहित चार के विरुद्ध मारने पीटने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।