Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरYoung Man Commits Suicide in Mungra Badshahpur Police Investigate

फांसी लगाकर युवक ने दी जान

मुंगराबादशाहपुर के कटरा मोहल्ला में 24 वर्षीय मोहित पांडेय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में कोई भी मौजूद नहीं था। मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचित किया, जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू...

फांसी लगाकर युवक ने दी जान
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 6 Oct 2024 01:23 PM
share Share

मुंगराबादशाहपुर। नगर के कटरा मोहल्ला में एक युवक फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर शव कब्जे में ले लिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा रहा। मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय मोहित पांडेय उर्फ सोनू पुत्र स्व. घनश्याम पांडेय किसी बात को लेकर परेशान था। अपने घर के कमरे में फांसी लगा लिया। देर शाम तक घर से बाहर नहीं निकला तो उसके एक दोस्त ने मोबाइल पर फोन किया। कोई जवाब नहीं मिला तो मोहल्ले के लोग घर के कमरे में झांककर देखे। फांसी के फंदे से लटक रहा था। मोहल्ले वासियों ने बताया कि जब यह फांसी लगाया है उस समय इसके परिवार में कोई भी यहां नहीं मौजूद था। ये दो भाई थे जिसमे बड़ा भाई और मां बाहर रहती है । दो बहने है जिनकी शादी हो चुकी है। जिसे देख मोहल्ले वाले स्तब्ध रह गए। मोहल्लेवासियों की सूचना पर देर रात मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि एक युवक अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस आवश्य कार्यवाही में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें