Workshop on Care and Cleanliness at Veer Bahadur Singh Purvanchal University मां धर्म का पालन करते हुए देश के भविष्य को तैयार करें: सीमा द्विवेदी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWorkshop on Care and Cleanliness at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

मां धर्म का पालन करते हुए देश के भविष्य को तैयार करें: सीमा द्विवेदी

Jaunpur News - जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 'स्नेह, देखभाल एवं स्वच्छता' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि मां के धर्म का पालन करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 27 Sep 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
मां धर्म का पालन करते हुए देश के भविष्य को तैयार करें: सीमा द्विवेदी

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘स्नेह, देखभाल एवं स्वच्छता था। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी शामिल हुईं। मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि प्रथम गुरु मां होती हैं। लेकिन उसके बाद नौनिहाल सीधे आपके आंचल में आ जाते हैं। कहा कि मां के धर्म का पालन करते हुए भारत के भविष्य को तैयार करना हम सबकी विशेष जिम्मेदारी है। जिसमें स्नेह के साथ बच्चों की उचित देखभाल, पोषण तथा जीवन में स्वच्छता की शिक्षा देना अनिवार्य है। विशिष्ट अतिथि मां विंध्यवासिनी देवी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने कहा कि बच्चों को अपनी मां से भी अधिक अपने गुरु पर विश्वास होता है।

अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।