Women Defrauded of Thousands in Loan Scam by Two Fraudsters in Jafrababad समूह बनाकर लोन देने के नाम पर महिलाओं से ठगी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWomen Defrauded of Thousands in Loan Scam by Two Fraudsters in Jafrababad

समूह बनाकर लोन देने के नाम पर महिलाओं से ठगी

Jaunpur News - जफराबाद के जमैथा गांव में अंजल पुरवा की महिलाओं को लोन देने का झांसा देकर दो ठगों ने 42,900 रुपये की ठगी की। ठगों ने महिलाओं से कहा कि लोन मिलने पर रोजगार का अवसर मिलेगा, लेकिन बीमा के लिए पैसे मांगने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Dec 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on
समूह बनाकर लोन देने के नाम पर महिलाओं से ठगी

जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव के अंजल पुरवा की महिलाओं से समूह बनवाकर लोन देने का झांसा देकर दो ठगों ने हजारों रुपये की ठगी कर लिया। गांव में पिछले कुछ दिनों से बाइक से दो युवक आ रहे थे।उन लोगो ने ग्रामीण महिलाओं से बताया कि उनकी कम्पनी का कार्यालय चन्दवक बाजार में है।उनकी कम्पनी महिलाओं का समूह बनवा कर लोन देती है।उस लोन से महिलाओं को रोजगार करने का अवसर मिलेगा।उस लोन पर बहुत ही मामूली ब्याज लगेगा।उन दोनों ठगों ने कुछ दिन में गांव की 13 महिलाओं को अपने जाल में फंसा लिया।जब ऊक्त 13 महिलाओं की टीम ने समूह का गठन कर लिया।तब ऊक्त दोनो ठगों ने कहा कि प्रत्येक महिलाओं को दो हजार 300 रुपये देकर अपना बीमा करवाना होगा।महिलाओं ने किसी प्रकार पैसे जमा करके बीमा के लिए पैसा दे दिया।13 महिलाओं से 42 हजार 900 रुपये लेकर दोनो चले गए।उसके बाद उन लोगो ने मोबाइल भी बन्द कर लिया।ठगी का शिकार हुई मिथिलेश पत्नी शीतला प्रसाद,चन्द्रकला पत्नी मनोज कुमार,सरिता पत्नी सोनु,चन्द्रकला देवी पत्नी उमाशंकर, उषा पत्नी दयाशंकर,विजयलक्ष्मी पत्नी विजयप्रकाश, सरिता पत्नी दूधनाथ गौतम,उषा पत्नी दीनदयाल,नगीना पत्नी प्रमोद गौतम,सीता देवी पत्नी कमलेश,सीमा देवी पत्नी रविन्द्र गौतम ने बताया कि हम लोगो से दोनो ठग बिजनेस करने के लिए लोन देने तथा बिजनेस के कार्य मे भी सहयोग का झूठा वादा करके पैसा ठग लिए।गांव के लोग ऊक्त दोनो में एक कि फोटो तथा बाइक का नम्बर की फोटो खींच लिया है।अब सभी पुलिस को तहरीर देने का मन बना रहे हैं।ठगी की घटना से लोग हतप्रभ है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर अभी नही मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।